ज़ी टीवी के शो भाग्य लक्ष्मी में बड़ा ट्विस्ट! मलिष्का, ऋषि को सम्मोहित करने की तैयारी कर रही है ताकि वो सिर्फ उसी पर ध्यान दे। वहीं, शालू उसकी इस चाल को सुन लेती है और उसे रोकने का तरीका सोचने लगती है। दूसरी ओर, ऋषि लक्ष्मी से अपने प्यार का इजहार करता है और उसे खास महसूस कराता है। अब देखना यह है कि क्या शालू मलिष्का की साजिश को नाकाम कर पाएगी?